Tuesday, December 3, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

छोटे कर्मचारियों को बली का बकरा बना कर खनन माफियाओं को बचाने में जुटा गोण्डा जिलाप्रशासन…

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): गोण्डा जिले में जिलाप्रशासन पूरी तरह से खनन माफियाओं का हमदर्द बन कर उनका साथ देता नज़र आ रहा है। जिलाप्रशासन के बड़े अधिकारियों ने योगी सरकार के नीतियोँ को जूते की नोख पर रख कर, सोनौली मोहम्मदपुर में हुए अवैध खनन में लिप्त माफ़ियाओं और R.R.B Construction के प्रतिनिधि और विवादित ठेकेदार को बचाने का प्रण ले लिया है। एक तरफ जहां जिलाधकारी द्वारा एली परसौली,दुर्गागंज स्थित बालू खदानों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई वहीं दूसरी तरफ जिलाप्रशासन के अधिकारियों द्वारा तरबगंज तहसील के सबसे विवादित खनन क्षेत्र सोनौली मोहम्मदपुर को क्लीन चिट देकर अपने हिमायती खनन माफियाओं की पूरी तरह से मदद की गयी है। जिलाप्रशासन का यह रवैया यह स्पष्ट दर्शाता है कि इस खनन क्षेत्र से माफ़ियाओं से अधिकारियों को मोटी मलाई चाटने को मिली है। ग्रामीणों की मानें तो उनके द्वारा कई बार लिखित में शिकायत करने पर भी जिलाप्रशासन द्वारा औपचारिकताएँ मात्र ही निभाई गयीं हैं, जिसका फर्क खनन माफियाओं और ठेकेदारों पर कभी भी पड़ता नहीं दिखा। सूत्रों की मानें तो जिलाप्रशासन के अधिकारियों की तरफ से खनन माफियाओं को अवैध खनन क्षेत्र को पुक लैंड द्वारा बराबर करके उसमें पानी भर देने का निर्देश मिला है जिससे किसी भी प्रकार की जांच में यह स्पष्ट ना हो पाए की यहां पर किसी भी प्रकार की खुदाई हुई है। अब चोरी का आलम यह है कि बीते दिन सोनौली मोहम्मदपुर में खनन माफिया द्वारा दिन में ही पुक लैंड मशीन द्वारा खनन किये क्षेत्रों को बराबर किया जा रहा है। जिलाप्रशासन द्वारा माफ़ियाओं को दी जा रही मदद को देख कर आदम गोंडवी की दो लाइनें याद आती हैं-

“जो ‘डलहौजी’ न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे ।।
कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देँगे”।।
अब योगी सरकार को ऐसे डलहौजियों से उत्तर प्रदेश को मुक्त करना होगा जो राजस्व को करोडों का चूना लगाने वाले माफ़ियाओं के हिमायती बने बैठें हैं।

SI News Today

Leave a Reply