Friday, January 3, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

झोला छाप डाक्टरों ने किया जच्चा बच्चा जिंदगी से खिलवाड़ ,परिजनों ने किया हंगामा…

SI News Today

यूपी के शाहजहांपुर नव ज्योति चिकित्सालय मे आज एक जच्चा बच्चा की ज़िंदगी से खिलवाड़ किया गया आपको बता दे की शाहजहांपुर मे निगोही रोड पर नव ज्योति चिकित्सालय के नाम से एक प्राइवेट अस्पताल चलता है जहां पर हर रोज किसी न किसी मरीज की जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है ताजा मामला लखीमपुर जिले की रहने बाली मरीज सोनी का है जहां पर सोनी को अस्पताल की डा0 अन्शिता गुप्ता ने नार्मल डिलीवरी बाहना बनाकर एडमिट कर लिया बाद मे उसके परिजनो से आप्रेसन की बात कहकर 15000 हजार की मोटी रकम जमा करा ली और आप्रेसन कर दिया लेकिन बच्चा होने के बाद मरीज सोनी की हालत गंभीर हो गई तो अस्पताल के डा0 ने मरीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया लेकिन परिजनो ने आनन फानन सोनी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हालत गंभीर बताई है लेकिन सवाल तो ये उठता आखिर जिंदगी से बिजनेस करने बाले इन अस्पतालों पर प्रशासन कब कार्यवाही करे गा

SI News Today

Leave a Reply