उत्तर प्रदेश के कन्नौज के लोग भीषण वायु प्रदूषण से जूझने को मजबूर हैं। कन्नौज के पड़ोस से गुजरने वाली जी टी रोड से रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रक गुजरते हैं, जिनके धुएं के गुबार से बड़ी संख्या में लोग सांस की बीमारी की गिरफ्त में आने लगे हैं। अब सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय निवासियों ने भी प्रदूषण को रोकने के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > कन्नौज > ट्रकों के धुएं के गुबार में डूबी कन्नौज नगरी