Wednesday, April 9, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

डिलीवरी रूम में महिला ने 3 बच्चो को दिया जन्म

SI News Today

बहराइच! जिला महिला अस्पताल में एक महिला ने ट्रिपलेट्स को जन्म दिया। खबर फैलते ही हॉस्पिटल में बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा-बच्चे पूरी तरह हेल्दी हैं। मां बोली- कुदरत का करिश्मा…

– श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र निवासी सुकई की पत्नी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।

– परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला को बहराइच महिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

– बहराइच में शुक्रवार को महिला ने 3 बेटों को जन्म दिया।

– बच्चों की मां मुन्नी देवी का कहना है कि जो भी हुआ है सब कुदरत का करिश्मा है। इससे पहले मेरे एक बेटा था। इस बार भी तीनों बेटे हैं। मैं यही दुआ करती हूं कि सब अच्छे से रहे।

क्या कहते हैं डॉक्टर
– महिला जिला हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ मधु गैरोला ने बताया, “मुन्नी देवी श्रावस्ती से यहां आई थी। उसकी हालत देखकर लग रहा था कि ट्विन्स हैं, लेकिन ऑपरेशन के दौरान पता चला कि गर्भ में 3 बच्चे थे। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।”

SI News Today

Leave a Reply