हरदोई! यूपी के हरदोई में बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद बदमाशों ने 8-10 किलो सोने से भरा बैग लेकर भाग गए। सर्राफा के साथी को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां पर व्यापारी की मौत हो गई। सूचना पर एसपी भी मौके पर मौजूद रहें।
क्या है पूरा मामला…
– मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है। सतौथा निवासी सर्वेंद्र पांडेय (44) की हरपालपुर कस्बे में सर्राफा की दुकान है। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे वह बाइक से अपने दोस्त अवधेश शरण के साथ बाइक से घर आ रहे थे।
– कटरा-बिल्हौर मार्ग पर डिग्री कॉलेज के पास 3 बाइक सवार बदमाशों ने उनके आगे बाइक लगाकर रोक लिया और उनके पास जेवर के भरे बैग छीनने लगे। इसका दोनों ने विरोध किया।
– इस बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरु हो गई। बैग छीनने के लिए पहले बदमाशों ने अवधेश पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद बैग न देने पर सर्वेद्र पर 2 गोलियां दाग दी। इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।
– घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सर्वेन्द की मौत हो गई। अवधेश का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल पहुंचे एसपी ने पूरे मामले में सघनता से जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस ने क्या कहा
– एसपी विपिन कुमार मिश्र ने कहा, ”बदमाशों को पहले से ही पूरी जानकारी थी कि व्यापारी कब आते है और कब जाते हैं। लिहाजा वे घात लगाए बैठे थे। बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम को लगा दिया गया है। लूटपाट में एक की मौत हो गई है।”