Tuesday, December 3, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

दूसरों के नाम के पट्टे पर खनन करवाता खनन माफिया हाफिज़ अली पर नहीं पड़ रही प्रशासन की निगाहें…

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): माननीय मुख्यमंत्री द्वारा डिफॉल्टर खनन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड कर और प्रशासनिक अमलों पर कठोर कार्यवाही कर के खनन नीति को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन गोण्डा,बलरामपुर,बहराइच,श्रावस्ती और फैज़ाबाद जैसे जिलों में खनन की इन नीतियों की धज्जियां बखूबी उड़ाई जा रही हैं। गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील के चकरसूल गांव के निवासी हाफिज अली उर्फ लल्लन जिस पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी अशुतोष निरंजन ने 17 नवम्बर 2016 को नवाबगंज थाने में F.I.R करवा कर गैंगेस्टर में तामील कर उसकी चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश दिया था जिसकी F.I.R संख्या 0624/ 2017 है। लेकिन उसके बावजूद भी वर्तमान में गोण्डा,बलरामपुर,बहराइच,श्रावस्ती और फैज़ाबाद जिले में दुसरो के नाम पर कराये गए पट्टे पर हाफ़िज़ अली द्वारा बालू खनन करवाया जा रहा है। अभी हाल ही में पयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने इस कुख्यात बालू माफिया हाफिज अली की शिकायत शासन से की है, जिसमे उन्होंने बहराईच जिले के ग्राम पंचायत देवीदासपुर ,परगना हिसानपुर,तहसील कैसरगंज के गाटा संख्या- 328 च के 24 हेक्टेयर तथा ग्राम गोड़वा नासीरपुर के गाटा संख्या-8 रकबा लगभग 41 एकड़ पर इस माफिया पर अवैध बालू खनन कराये जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि समाजवादी सरकार में इस कुख्यात खनन माफिया हाफ़िज़ अली ने अवैध बालू खनन से अरबों की संपत्ति बनाई है तथा इसके पास लखनऊ,नोएडा,फैज़ाबाद,गोण्डा जैसे शहरों में दर्ज़नो मकान है और एक ही परिवार में एक दर्जन से अधिक शस्त्र लाइसेंस भी है। और सूत्रों के अनुसार खनन माफिया हाफ़िज़ अली का संबंध भाजपा के बड़े नेताओं, रसूखदार लोगों जिले के बड़े अधिकारियों व पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी है, जिन के बल पर यह देवीपाटन मंडल व आस पास के जिले का सबसे कुख्यात खनन माफिया बन बैठा है।राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दण्डित किये जाने पर भी इस माफिया द्वारा निर्भीकता से बालू खनन के पट्टों का लाइसेंस अपने रिश्तेदार तारिक वाहिद व अपने करीबी मेघनाथ के नाम पर लेकर खुद खनन करवा कर मुख्यमंत्री के खनन नीतियों का मज़ाक उड़ा रहा है। सूत्रों की मानें तो करनीपुर तरबगंज,लह बुडवा प्रथम बलरामपुर, सोहावल फैज़ाबाद, नासिरगंज श्रावस्ती,और भी कई क्षेत्रों में इस खनन माफिया द्वारा बालू की खदान का संचालन किया जा रहा है और अन्य भी जिले भर की खदानों के मालिकों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जा रही है। और यह सारी नियमों के कालाबाज़ारी अधिकारियों व नेताओं को सम्मिलित करके व उनकी देखरेख में हो रही है। अब माननीय मुख्यमंत्री जी,जो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते हैं ऐसे कुख्यात खनन माफिया उनके लिए एक सरदर्दी बने हुए हैं। और उनके सपनों के प्रदेश को धूमिल करने में जिले के स्थानिय नेता और जिलाप्रशासन भी पर्दे के पीछे से इस कुख्यात खनन माफिया का साथ दे रहें हैं।

SI News Today

Leave a Reply