Sunday, December 15, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

नीतीश कुमार ने योगी आदित्य नाथ के लिए बनवाया बुलेट प्रूफ मंच

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज (15 जून को) बिहार के उत्तरी शहर दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनके लिए बुलेट प्रूफ मंच बनाया गया था। इस मंच से योगी ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में सफाई अभियान चलने वाला है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में बेमेल विवाह को देखकर दुख होता है। उन्होंने कहा, “जब मैं नीतीश जी और लालू जी की जोड़ी को देखता हूं तो मुझे लगता है, के रहीम कैसे निभे, बेर केर का संग।”

योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की और पूछा कि आखिर वो इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते। उधर, ट्विटर पर लोगों ने बुलेट प्रूफ मंच बनाए जाने पर चुटकी ली है। एक यूजर ने लिखा है, ‘उफ ये डर।’ दूसरे यूजर ने इसे दरभंगा मॉड्यूल का डर कहा तो किसी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया और नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया। एक अन्य यूजर ने योगी को नसीहत दी कि पहले अपने राज्य को तो संभालो फिर बिहार की बात करना।

एक यूजर ने योगी पर भड़ास निकालते हुए कहा, लोल… बिहार को बदनाम कर रहे हो,,बिहार यूपी से 100 गुना बेहतर है। एक यूजर ने लिखा है कि ये शख्स अपने को योगी कहता है और उसे इतना डर लगता है। आगे वह लिखता है कि आएएसएस के लोगों के साथ अक्सर यही होता है। एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि योगी जी हमें हिन्दू-मुसलमानों के बीच बांटकर लड़ाने की कोशिश मत करो। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि लोगों को उकसाने के आरोप में बिहार पुलिस को चाहिए को वो योगी आदित्य नाथ को गिरफ्तार करे।

SI News Today

Leave a Reply