लखनऊ: रेलवे ने बिहार में बाढ़ को देखते हुए दिल्ली से चलकर बिहार रूट पर जाने वाली एक दजर्न से ज्यादा राजधानी सहित कई सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है। इनमें से 14 ट्रेनें यूपी के लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, मऊ, इलाहाबाद, मुरादाबाद, कानपुर, समेत 21 प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को दिक्कत होना तय है। रेलवे के सीनियर पीआरओ विक्रम सिंह ने कहा, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निणर्य लिया गया है।आगे पढ़िए जो ट्रेनें हुई हैं कैंसिल…
– 12435 डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ होकर जानेंवाली 22 और 25 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 12436 डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ होकर जाने वाली 21 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 12232 गोहाटी नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ होकर जाने वाली 21 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 12523 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस लखनऊ होकर जाने वाली 23 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 12524 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस लखनऊ होकर जाने वाली 22 और 24 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस लखनऊ होकर जाने वाली 20 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 15654 अमरनाथ लखनऊ होकर जानें वाली 22 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस लखनऊ होकर जाने वाली 22-24 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– लखनऊ से चलकर दिल्ली जाने वाली अप एंड डाउन 12419-12420 गोमती सुपर एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 25 सितम्बर तक कैंसिल रहेगी।
– 19709 कामाख्या जयपुर एक्सप्रेस 25 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।
– 19710 कामाख्या जयपुर एक्सप्रेस 28 सितम्बर को कैंसिल रहेगी।