उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही पार्टी के नेताओं द्वारा दबंगई दिखाए जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद का है जहां पर बीजेपी सिटी अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ठाकुरद्वारा पुलिस स्टेशन में हंगामा किया और वहां के सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवेंद्र गुप्ता को किसी ने फोन के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले पर बात करने के लिए गुप्ता थाने पहुंचे जहां पर उनकी सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा के साथ कहासुनी हो गई। शर्मा ने कहा कि मैंने बीजेपी नेता से कहा कि आपकी शिकायत पर कार्रवाई करने में थोड़ा समय लगेगा। यह सुनते ही गुप्ता गुस्से में आ गए और उन्होंने थाने में हंगामा करना शुरु कर दिया।
बीजेपी नेता ने अमित शर्मा से कहा कि तुम जानते नहीं हो क्या कि मैं बीजेपी से हूं। इसी बीच बीजेपी नेता ने अमित शर्मा की सरेआम पिटाई कर दी और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इस मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिओम शर्मा भी पुलिस थाने जा पहुंचे और वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थाने पर जमकर हंगामा किया। वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता का कहना है कि सब इंस्पेक्टर को हमने हाथ भी नहीं लगाया है बल्कि उन्होंने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। गुप्ता ने कहा कि वर्दी भी अमित शर्मा ने खुद ही फाड़ी थी ताकि हमपर आरोप लगाया जा सके।
पुलिस ने इस मामले में शिवेंद्र शर्मा समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी अधिकारी पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के जुर्म में केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, यह मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ था इसलिए सभी को कुछ देर के बाद थाने से ही जमानत दे दी गई। इसके बाद मामले की शिकायत बीजेपी नेताओं द्वारा एसएसपी से की गई। एसएसपी ने शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश दे दिए हैं।