Monday, January 13, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

भाई ने बहन का रेप होने से बचाया, नाराज दबंगों ने उसे ही पीटा…

SI News Today

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में 2 दबंगो ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ रेप करने का प्रयास किया। जब नाबालिग ने हल्ला किया तो पीड़िता ने भाई ने आरोपी को पकड़ लिया। मामला बढ़ता देख आरोपियों ने पीड़ि‍ता के भाई को गाड़ी में डालकर कहीं लेकर चले गए। जहां उसकी जमकर की पिटाई। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को पीड़िता अपने भाई के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस नहीं सुन रही बात…
– मामला थाना पुवायां क्षेत्र का है। यहां बीते 3 दिन से पीड़ित परिवार थाने आता है लेकिन पूरा दिन बैठाने की बाद जांच की बात कहकर घर जाने के लिए कह देते है।

– पीड़ित भाई ने आरोप लगाते हुए कहा, ”5 अक्टूबर की रात गांव के दबंग अनुप और सत्य प्रकाश घर में घुस आए। तमंचे के बल नाबालिग बहन (15) के साथ रेप किया।”

– ”बहन ने चीखना शुरू किया तो मैं शोर सुनकर अंदर गया। वहां एक आरोपी को पकड़ लिया, ये देख उसका दूसरा साथी मुझ पर हमला कर दिया। दोनों हमें पीटते हुए गाड़ी में बैठाकर दूर लेकर चले गए।”

– ”वहां कई लोग लाठी-डंडा लेकर मुझे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जमीन पर लिटाकर खींचना शुरू कर दिया। जिससे मेरे पीठ में गंभीर चोट लग गई।”

– नाबालिग पीड़िता ने कहा, ”हमारी शिकायत पुलिस थाने में नहीं सुनी जा रही है। दिन भर थाने में बैठाकर शाम को वापस भेज देते हैं। सनवाई न होने पर एसपी ऑफिस में गुहार लगाई। लेकिन उनसे भी मुलाकात नहीं हो पाई।

पुलिस ने क्या कहा
पुवायां सीओ मंगल सिंह रावत ने कहा, ”मामला सामने आया है जहां एक परिवार ने कुछ लोगों पर तमंचे के बल पर रेप करने का आरोप लगाया है। जिसका विरोध करने पर नाबालिक के भाई को बेहरहमी से पीटर गया है।”

– ”इंस्पेक्टर पुवायां से बात की तो उन्होंने आपसी झगड़े का मामला बताया लेकिन हमने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का लिख‍ित आदेश दिया है।”

SI News Today

Leave a Reply