बाराबंकी: मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अभिनेता संजय दत्त को नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस बाराबंकी कोर्ट नंबर 25 ने जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए जज संजय यादव यादव ने मुम्बई पुलिस कमिश्नर को 16 नवंबर से पहले संजय दत्त को नोटिस देने का आदेश भी दिया है।
ये है मामला
– ये मामला 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। 19 अप्रैल 2009 को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिकैतनगर कस्बे में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें उस वक्त के सपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे अमर सिंह व गोरखपुर से सपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के अलावा पार्टी के स्टार प्रचारक व फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त भी आए हुए थे।
– जनसभा के दौरान संजय दत्त ने मंच से ही बसपा सुप्रीमों मायावती को जादू की झप्पी देने की बात कही थी। इस टिप्पणी पर तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने संजय दत्त के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया था।
– कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद संजय दत्त ने उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ से स्टे करा लिया था। जो 28 नवंबर 2016 को समाप्त हो गया था।
– कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर मुंबई को पत्र भेजकर संजय दत्त को सम्मन तामील कराने का आदेश दिया है।