Saturday, December 14, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मार्च 2018 में ही होगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा: CBSE Board

SI News Today

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। सीबीएसई ने लंबे समय के बाद बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित होने की अटकलों को अब आधिकारिक रूप से खारिज कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में होने के कयास लगाए जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा कॉपियों की अच्छी तरह से जांच हो सके, इस लिए परीक्षा का समय एक महीना आगे बढ़ाने की खबरें सामने आ रही थीं। “एरर फ्री” मार्किंग के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2018 में होने की रिपोर्ट्स थीं लेकिन अब आधिकारिक तौर पर परीक्षा मार्च महीने में होने की पुष्टि हो चुकी है।

सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा मार्च महीने में होने की जानकारी दी है। बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी की है जिसमे कहा गया है कि AISSE और AISSCE की परीक्षा मार्च 2018 में ही होगी। इसके अलावा स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि आन्सर बुकलेट की “एरर फ्री” चेकिंग के लिए बोर्ड को अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षकों की जरूरत है ताकि चेकिंग समय पर पूरी हो सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2016-17 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10.76 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 10.20 लाख परीक्षा में बैठे। इनमें से 824355 छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वी-12वी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट भी जनवरी 2018 में जारी कर दी जाएगी।

-सभी शिक्षक (कक्षा 9 से 12, सभी विषय) अपना रजिस्ट्रेशन एजुकेशन पोर्टल पर करा लें।
-सीबीएसई द्वारा चुने गए शिक्षकों को इवैलुएशन के लिए कार्य मुक्त (रिलीव) किया जाए।
-इवैलुएशन के लिए चुने गए शिक्षकों को पढ़ाई या स्कूल से संबंधित कोई और काम न सौंपे जाएं।
-इवैलुएशन के लिए चुने गए शिक्षकों के लिए प्री-इवैलुएशन ट्रेनिंग हासिल करना जरूरी है।

SI News Today

Leave a Reply