मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को नए एलपीजी वितरकों को आशय पत्र बांटे। इस दौरान 1028 नए वितरकों को आशय पत्र दिए गए। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि समाज मे ऐसा एक तबका है जो गैस लेने के पहली बार का खर्च देने में भी सक्षम नहीं है, उनके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाई गई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि तीन साल में पांच करोड़ घरों में एलपीजी पहुंचाने की योजना मोदी सरकार ने बनाई है और उसके तहत काम किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन देने की बात अटल जी ने की थी लेकिन उसके बाद लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, हमारी सरकार इस तरफ काम कर रही है।’
सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए योगी ने कहा, ‘यूपी में 62 लाख परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए जिससे 3 करोड़ लोग सीधे लाभ ले रहे हैं जो आस्ट्रेलिया की आबादी से ज्यादा है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा के साथ ही पूर्वी यूपी में अगर बायो डीजल उपक्रम स्थापना की योजना बनेगी तो यूपी सरकार जगह उपलब्ध कराएगी।