लखनऊ/इटावा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ऊसराहार थानाक्षेत्र में बुधवार रात सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं दंपती व चार छात्राओं समेत सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इटावा में इलाज चल रहा है।
सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड आशियाना निवासी आरके तिवारी की बेटी नैंसी (19) दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इंटरव्यू देने गई थी। बुधवार रात में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर इटावा के ऊसराहार क्षेत्र में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी।
इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में नैंसी की मौत हो गई। वहीं आलमबाग निवासी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक मुकेश मिश्रा, उनकी पत्नी मिश्रा, बेटा माधव (2) घायल हो गए।