Monday, May 5, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: एक्स‍ीडेंट के बाद कार का हुआ ये हाल

SI News Today

अमेठी: यूपी के अमेठी में शुक्रवार को एक ट्रक ने मारुति कार को टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। SJS इंटर कॉलेज के पास हुए इस हादसे में कार पर सवार महिला समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है मरने वालों में सभी एक ही परिवार के थे। ये है पूरा मामला…

– अमेठी कोतवाली के हेमराजपुर कुडुवा निवासी सुरेश श्रीवास्तव (56) अपनी मारुति कार से इलाज के लिए सुल्तानपुर आ रहे थे। उनके साथ कार में सुभाष श्रीवास्तव और निशा श्रीवास्तव भी बैठे थे।

– बताया जा रहा है कि कार अभी SJS इंटर कालेज के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादस में कार चकनाचूर हो गई।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
– प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।

– स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कार पर सवार तीनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार सवार तीनों व्यक्ति दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने तीनों लोगों की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

SI News Today

Leave a Reply