Friday, January 3, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: एक दबंग दारोगा ने पुलिस चौकी में ग्राम प्रधान से जमकर गाली-गलौज की…

SI News Today

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक दबंग दारोगा ने पुलिस चौकी में ग्राम प्रधान से जमकर गाली-गलौज की। कॉलर पकड़कर से उसे ऐसे खींच रहा है, जैसे किसी बड़े अपराधी को पकड़ लिया हो। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। बता दें प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधान के पिता को घर से ही उठा लाई। जिसकी जानकारी लेने प्रधान पुलिस चौकी गया था। वहां पुलिस से उसकी बहस हो गई। जहां दारोगा ने धारा 307 के तहत प्रधान और उसके पिता को जेल भेज दिया है।

ये है पूरा मामला…
– मामला थाना तिलहर क्षेत्र के रानी खिरिया गांव का है। इस गांव के प्रधान अवनीश का गांव के रहने वाले राम औतार से चुनावी रंजिश चलती है। – प्रधान अवनीश के भाई जितेंद्र ने कहा, ”गांव के रहने वाले राम औतार ने करीब 8 माह पहले भी मेरे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन थाने में पुलिस ने मामले समझौता करा दि‍या था।”

– ”बीते शनिवार को राम औतार ने फिर से अपने जान का खतरा बताकर चौकी में तहरीर दे दी। जब बिरसिंहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज जगप्रताप सिंह परिहार को तहरीर मिली तो उन्होंने प्रधान अवनीश को फोन पर बताया और थाने आने के लिए कहा था।”

– ”रविवार के दिन थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करने के लिए कहा था। लेकिन जब तक लोग थाने पहुंचते तबतक दारोगा जी बाईक से प्रधान के पिता ओम प्रकाश को घर से उठा ले गए।”

– ”जब प्रधान को इसकी जानकारी हुई तो वह पुलिस चौकी पहुंचा। पिता के बारे में जानकारी की तो दारोगा जी को गुस्सा आ गया। वे भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिए। उन्होंने प्रधान का कॉलर पकड़कर खीच लिया।”

पुलिस ने लगाया आरोप
– दारोगा ने जमकर प्रधान से गाली-गलौज की। उसके बाद पुलिस चौकी के सिपाही, प्रधान और उसके साथी पर रिवाल्वर छीनने का आरोप लगाने लगे। यहां तक की दरोगा ने आलाधिकारियों तक को सूचना कर दी कि पुलिस चौकी पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया।

– तहरीर के आधार पर प्रधान अवनीश और उसके पिता ओमप्रकाश के खिलाफ आनन-फानन में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

– एसपी केबी सिंह ने कहा, ”वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। सीओ तिलहर को इसकी जांच दी गई है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

SI News Today

Leave a Reply