Friday, December 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के बरेली और बलिया रेलवे स्टेशन के करीब लुटे सर्राफ…

SI News Today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार तो एक तरफ सख्त कानून और पुलिस व्यवस्था की बात करती रहती है लेकिन बदमाशों के हौसले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। बलिया के चिलकहर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास सशस्त्र बदमाशों ने सर्राफ की तिजोरी तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। इसी तरह बरेली कलेक्ट्रेट चौराहे के पास दिनदहाड़े सर्राफ से लाखों के गहनें भरा बैग लूटा गया। लूट दोनों वारदातों को स्थानीय रेलवे स्टेशनों के पास अंजाम दिया गया है। दोनों पीड़ितों से मिली जानकारी के मुताबिक लूट करीब बीस लाख की है।

बलिया में तिजोरी तोड़कर लाखों के आभूषण लूटे
बलिया के चिलकहर रेलवे स्टेशन मोड़ के समीप बीती रात बदमाशों ने तिजोरी तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण लूटे और विरोध करने पर गृह स्वामी को पीटा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदीप वर्मा की शिवजी सिंह के मकान में आभूषण की दुकान है। वह रात को अपनी दुकान बंद कर गांव चले गए। आधी रात बाद 7-8 की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश पहुंच गए। इसके बाद दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। दुकान में रखी तिजोरी निकालकर ले जाने लगे। इसकी आहट सुनकर गृह स्वामी शिवजी सिंह जाग गए और उन्हें बाहर आते देख चोरों ने बंधक बना लिया और घसीटकर लगभग सौ मीटर ले गए। वहीं तिजोरी तोड़कर जेवरात निकालकर भाग गए। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बरेली में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट
बरेली कलेक्ट्रेट चौराहे के पास दिनदहाड़े सर्राफ से 15 लाख के गहनों से भरा बैग लूट लिया। अमृतसर निवासी सर्राफ अरविंदर सिंह से इस लूट को अंजाम दिया गया है। अरविंदर ट्रेन से उतरकर ऑटो से बरेली के कुतुबखाने जा रहे थे। कलेक्ट्रेट से पहले ही ऑटो में पहले से सवार दो बादमाशों ने तमंचे के बल पर पहले उन्हें आॅटो से उतारा। इसके बाद ऑटो ड्राइवर मौके से भाग गया जिसके बाद उन्होंने सराफ से बैग लूट लिया। बैग में बरेली के सराफा व्यापारियों के आर्डर के लिये कान की बालियां और लौंग थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में 15 लाख रुपये का सामान मौजूद था। पुलिस सर्राफ को साथ लेकर खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज।

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले पांच गिरफ्तार
जीआरपी ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इलाहाबाद जीआरपी की टीम ने इलाहाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मो. सफीक शेख निवासी मनसिंगा थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड, निशांत चौधरी निवासी माचड़ थाना जहांगीर पुर जिला बुलंदशहर, रतनलाल पटेल निवासी विशम्भर पुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, दीपक शर्मा निवासी डीएलडब्ल्यू लहरतारा पूल के नीचे थाना मडुआडीह जिला वाराणसी, वर्तमान पता गढ़ी सराय थाना शाहगंज इलाहाबाद और कल्लू उर्फ कमल निवासी बीच वाली सड़क पिंटू पार्क थाना कीडगंज इलाहाबाद बताया। चोरों के पास से दो मोबाइल, पांच चाकू और 800 रुपये बरामद हुए हैं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे का कहना है कि पूछताछ में शातिर चोरों ने कई वारदातों में शामिल होना कुबूला है। ये सभी आउटर पर ट्रेन धीमी होने पर यात्रियों से लूटपाट कर उतर जाते थे। उनकी जांच की जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply