लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस में सीधी भर्ती का शिड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 1 जुलाई से भर्ती बोर्ड की बेवसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। साथ ही 17 से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी। बता दें, कुल 3307 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
यहां से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड
– बता दें, अभ्यर्थी सीधी भर्ती के लिए 1 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यह एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in/ से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
– परीक्षा की तारीख, समय और सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्ध होगी।
– इस ऑनलाइन परीक्षा में सम्म्िालित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया जाएगा।
– महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा अलग-अलग जनपदों में होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
– कुल पदों में से उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष) के 2400 पद हैं।
– उप-निरीक्षक (महिला) के 600 पद हैं।
– पीएसी में प्लाटून कमांडर के 210 पद हैं।
– अग्निशमन के सेकेंड क्लास आफिसर के 97 पद शामिल हैं।
– इस तरह से कुल 3307 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।