Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशबरेली

यूपी: मेरठ जा रही राज्य रानी एक्सप्रेस और टैंकर में हुई भीषण टक्कर, 1 की मौत…

SI News Today

बरेली: यहां बुधवार शाम मेरठ जा रही राज्य रानी एक्सप्रेस और टैंकर की भीषण टक्कर हुई। हादसे में टैंकर के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मौके पर ही टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंम्भीर रुप से घायल हुए। सूचना मिलते ही बरेली के डीएम के घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आगे पढ़िए पूरा मामला…

– राज्य रानी एक्सप्रेस जिले के थाना क्षेत्र फरीदपुर के गौसगंज पुलिया क्रासिंग के पास लखनऊ के रास्ते मेरठ जा रही थी। इसी दौरान तेल से भरे टैंकर में भिंडत हुई।

– हादसे में सिकंदरपुर चौराहा संभल के निवासी टैंकर चालक मो. कासिम की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रेन में सवार 5 लोग गंम्भीर रुप से जख्मी हुए हैं।

– बताया जा रहा है कि पीतांबरपुर स्टेशन मास्टर की लापरवाही से क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं हुआ था। इसी वजह से हादसा हुआ है।

– दोनों तरफ से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। क्रेन की मदद से टैंकर को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है।

– घटना की जानकारी पर बरेली के एसएसपी जोगेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे गए हैं। डीएम के घटना स्थल पर रवाना हैं।

ये हैं UP में हुए बड़े रेल हादसे
1)19 अगस्त 2017: खतौली रेलवे स्टेशन के पास पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। 22 की मौत।
2) 20 फरवरी 2017: टुंडला में कालिन्दी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे। 23 की मौत।
3)20 नवंबर 2016: कानपुर के पास पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा। 121 लोगों की मौत।
4)20 मार्च 2015: रायबरेली के बछरावां के पास देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस हादसा। 32 की मौत।
5)1 अक्टूबर 2014: गोरखपुर में क्रॉसिंग पर दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर। 14 की मौत।

SI News Today

Leave a Reply