Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: 40 दिन में चमक जाएंगी यूपी की सड़कें

SI News Today

योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक में ये घोषणा कर दी गई थी क‌ि यूपी की सड़कें 15 जून तक गड्ढा मुक्त होंगी। अगर सीएम के आदेश का गंभीरता से पालन हो गया तो 40 दिन में यूपी की सड़कें चमक उठेंगी।
इस काम को अंजाम देने के ल‌िए मुहिम भी शुरू हो गई है और माना जा रहा है क‌ि काम को कितनी शिद्दत से किया गया इसे चेक करने के ल‌िए योगी अनपी ब्रिगेड के साथ जाकर सड़कों का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं।

यूपी की सड़कों की हालत का जिक्र योगी कई बार अपने भाषण में कर चुके हैं। उनका कहना है क‌ि सड़कों के गड्ढे यूपी के पहचान बनते जा रहे हैं। इस हालत को सुधारने के लि‌ए सड़कों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमें 11,107 सड़कें चुनी गई हैं जिनका कायाकल्प होना है। इसके लिए करीब 1,400 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।

सर्वे में सबसे ज्यादा गड्ढे वाली सड़कें जिन्हें ज्यादा बजट और मरम्मत की जरूरत है उन्हेंछह जोन में बांटा गया है, जिसमें लखनऊ जोन में सबसे ज्यादा गड्ढे हैं। इसमें लखनऊ और उसके आसपास के जिले शामिल हैं। वहीं फैजाबाद, इलाहाबाद,आजमगढ़, आगरा और गोरखपुर की सड़कों के भी यही हालात हैं।

इसके अलावा कानपुर, बरेली, वाराणसी, मेरठ, झांसी और मुरादाबाद की सड़कों का नाम लिस्ट में सड़कों क‌ी खराब स्थिति के हिसाब से घटते क्रम में है

SI News Today

Leave a Reply