Friday, December 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

ये कोई गेम नहीं बल्क‌ि यूपी की विधानसभा है

SI News Today

यूपी व‌िधानसभा सत्र के पहले व‌िपक्ष ने जमकर हंगामा क‌िया। सदन का सीन ऐसा था क‌ि जैसे बच्चे आपस में लड़ गए हों या कोई गेम चल रहा हो। देखें तस्वीरें…

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण ‌दीक्षित ने रविवार को भले ही सभी दलों के लोगों को बुलाकर सत्र को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया हो लेकिन सत्र की शुरूआत में ही हंगामे और अभद्रता का जो नजारा दिखा वो वाकई शर्मनाक था।

हालांक‌ि विधानसभा अध्यक्ष ने जब सर्वदलीय बैठक की तो विपक्ष ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था। वहीं मुख्यमंत्री व नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा थाकि उनकी पार्टी विधानसभा में रचनात्मक बहस को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग करेगी। लेकिन आज सदन का नजारा कुछ और ही रहा।

बता दें क‌ि यूपी की 17वीं विधानसभा के गठन के बाद सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुए सत्र में जमकर हंगामा हुआ। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

सपा विधायकों ने सीटी बजानी शुरू कर दी वहीं कागज के गोले बनाकर राज्यपाल पर फेंके जाने लगे। इस बीच राज्यपाल के बगल में खड़े मार्शल तख्ती से इन गोलों को ऐसे हिट करते दिखे जैसे टेनिस या बैडमिंटन का गेम चल रहा हो।

SI News Today

Leave a Reply