लखनऊ: योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में गाय और भैंसों के लिए टीकाकरण अभियान चलाएगी। इसमें गोवंश और भैसों में होने वाली आम बीमारियों में मुख्यतौर पर खुरपका और मुंहपका आदि रोगों से उन्हें बचाने के लिए हर गांव में मुफ्त टीका लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत 17 सितम्बर से की जाएगी, जो 30 सितम्बर तक चलेगा। पूरे प्रदेश में 4 करोड़ 76 लाख गाय-भैसों को लगाया जाएगा टीका…
– योगी सरकार ने पूरे प्रदेश भर के पशुधन यानी मुख्यरूप से गोवंश और महिषवंशों के पशुओं के टीकाकरण की शुरुआत 17 सितम्बर से हर गांव में कराने का निर्णय लिया है।
– इसके लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। पशुधन विभाग की ओर से रविवार से पशुओं के खुरपका-मुहपका रोग से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान को शुरू किया जा रहा है।
– पूरे प्रदेश भर में चलने वाला ये अभियान के तहत 30 सितम्बर तक सभी जिलों में 4.76 करोड़ पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।
रोग मुक्त होंगे पशु तो बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन, घर-घर जाएंगे डॉक्टर
– डायरेक्टर प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग डॉ. एएन सिंह ने बताया, खुरपका और मुंहपका पशुओं में तेजी से फैलने वाला एक वायरल रोग है।
– इस रोग से बचाव के लिए खुरपका और मुंहपका रोग नियंत्रण (एफएमडीसीपी) कार्यक्रम के तहत गाय और भैंसों के 4 महीने से कम आयु के बच्चों और 8 महीने अधिक गर्भित पशुओं के अलावा सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है।
– यह टीकाकरण फ्री होगा और प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर घर-घर जाकर किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि पशुओं को पर्याप्त रोग निरोधक टीका लगाकर रोग मुक्त बनाया जाए। ताकि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन का स्तर प्रभावित न हो और गरीबों या किसानों को इससे अर्थिक क्षति न हो।
-इसके साथ ही रोगी पशुओं से अन्य पशुओं को किसी प्रकार का संक्रमण न हो और न ही कोई अन्य बीमारी फैले।
– डायरेक्टर एएन सिंह ने बताया, अभियान हर 6 महीने में 45 दिनों के लिए चलाया जाएगा। इसके सही काम करने के लिए पूरे प्रदेश में टीमों का गठन किया गया है।
– हर दिन का रुट चार्ट बनाकर टीमों को भेजा जाएगा। सभी टीमों के गाड़ियों की भी व्यवस्था कराई गई है।