दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला ने दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड में कहां-कहां मामले दर्ज कराए हैं। दिल्ली पुलिस की सभी थाना पुलिस को इस बात के आदेश दिए गए है कि वह जांच कर बताए कि महिला ने उनके थाने में तो एक्सर्टोशन का मामला तो दर्ज नहीं कराया है।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > सांसद की पौने घंटे लंबी अश्लील फिल्म बनाने वाली महिला को यूपी लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस