गोरखपुर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजकीय वायुयान से दिल्ली से चलकर दोपहर 1.10 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। एयरपोर्ट से वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी जाएंगे। यहां वह किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। 3.25 बजे वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को सुबह 9.50 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम 24 सितंबर को फिर गोरखपुर आएंगे। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक भी रहेंगे साथ। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद 25 सितंबर की सुबह लखनऊ वापस जाएंगे।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > गोरखपुर > सीएम योगी आदित्यनाथ कल गोरखपुर पहुंच किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र देंगे