कैबिनेट मंत्री ने व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश देते हुए तीन महीने में कैंसर की माइनर सर्जरी और जांचें शुरू कराने को कहा है।आशुतोष टंडन सोमवार को साढ़े दस बजे के करीब कैंसर संस्थान की ओपीडी पहुंचे।
दो मरीजों का रजिस्ट्रेशन देख उन्होंने अब तक आने वाले मरीजों की संख्या पूछी। डॉ. एचएस पाहवा और विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जीके जनेजा ने उन्हें बताया कि दिसंबर 2016 में उद्घाटन के बाद से अब तक सिर्फ 481 मरीजों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
इतनी कम संख्या कारण पूछने पर उन्हें बताया गया कि यहां जांच और ओटी अभी तक नहीं शुरू हो सकी है। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है तो आप लोगों दिसंबर 2016 में उदघाटन किसका करवा दिया था? उन्हाेंने पूछा कि फिलहाल तात्कालिक तौर पर यहां कौनसी सुविधाएं शुरू की जा सकती हैं?