12 killed in rains in UP after UP ...
#Lucknow #UPRain #UPNews #HeavyRain #UPMonsoon #UttarPradesh #weather #YogiAdityanath #Monsoon #Rain
लखनऊ: यूपी के तमाम जिलों में बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश के बीच हुए हादसों के कारण 12 और लोगों की मौत हो चुकी है. एक जुलाई से अब तक सूबे में हुए हादसों में 175 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान गोण्डा, बांदा और कानपुर देहात में बारिश के कारण हुए हादसों में दो-दो लोगों और अंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, लखनऊ और आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. मंगलवार को आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है. इसके अलावा कानपुर में 19, 17, उन्नाव और बाराबंकी में 15, कैसरगंज (बहराइच), सफीपुर (उन्नाव) में 14, कानपुर में 13 और रायबरेली में 12 सेमी बारिश रेकॉर्ड की गई है.