2 lakhs of hard earned money earned by the monkey!
आगरा के बंदर अब इंसानों को काटने के अलावा लूटपाट भी करने लगे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही बंदरों ने ताजमहल में विदेशी पर्यटकों पर हमला करके घायल कर दिया था.ताजे मामले में बंदरों का समूह एक सड़क चलते व्यक्ति से 2 लाख रुपए छीन कर भाग गया. इस दौरान बैग में से सिर्फ 60,000 रुपए गिर गए.
पीड़ित विजय बंसल ने बताया कि बंदरो ने अचानक उनपर हमला कर दिया और उनकी मेहनत की कमाई ले भागे. बसंल ने कहा कि उसमे से सिर्फ मुझे 60,000 रुपए ही मिल पाए.
उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पूछताछ की, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई.