Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगर

आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत 5 घायल

SI News Today

3 women die 5 injured due to celestial lightning.

      

कुशीनगर जिले के हाटा तहसील के मुंडेरा उपाध्याय गांव में धान की निराई कर रही महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे 3 महिलाओं की तत्काल मौत हो गई शेष 5 महिलाएं बुरी तरह झुलस गई जिन को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गयाहै। मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं।

समाचार के अनुसार कल शाम 3:00 बजे मुंडेरा उपाध्याय गांव की महिलाएं व लड़कियां गांव के पश्चिम खेत में धान की निराई करने गई थी तभी बादलों की गड़गड़ाहट और गर्जना ने सभी को कान बंद कर देने के लिए विवश कर दिया और तेज हवाओं और बारिश से बचने के लिए महिलाएं एक बगल में अर्जुन के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। उन्हें क्या पता था कि यह आंख और कान बंद करने के बाद भी आकाश से आई मौत उनका पीछा छोड़ने वाली नहीं है। तभी आकाश में घोर गर्जन के बाद आकाश से गिरी बिजली ने वहां सब कुछ तहस-नहस कर दिया और वहां का मंजर काफी गंभीर और भयावह हो गया आकाशीय बिजली से वहां सभी महिलाएं बुरी झुलस गई और अफरा तफरी मच गई चीख-पुकार और चिल्लाने की आवाज से वहां का मंजर ही बदल गया यह खबर सुनते ही पूरे गांव के लोग मौके पर आ धमके और उन्होंने 100 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया।

शेष महिलाओं को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। आकाश से बरसी मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन बना दिया है। मौके पर पहुंची हाटा पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पडरौना भेज दिया तथा शेष घायल 5 महिलाओं को जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया गया जहां जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया जहां जीवन और मौत के बीच जूझ रही इन महिलाओं का इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि आकाशीय बिजली गिरने से काल के गाल में समाने वाली महिलाओं में सुखी देवी एवं दो सगी बहनों प्रीति एवं निधि को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अन्य महिलाओं को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। महिलाओं की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही जर्जर है दूसरे के खेतों में निराई गुड़ाई कर अपनी जीविका अर्जन करने वाली महिलाएं अपने छोटे मासूम बच्चों को छोड़कर काल के गाल में समा गइ है।

इस घटना से पूरा क्षेत्र सदमे में है घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया SDM दिनेश कुमार तहसीलदार दीपक सिंह नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा कोतवाल गजेंद्र राव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए गए और बेहतर चिकित्सा के लिए आवश्यक निर्देश चिकित्सकों को दिया। उप जिलाधिकारी ने मृत महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक सहायता देने की बात बताई और घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने की बात बताई।

  • हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)
SI News Today

Leave a Reply