बाईट – आनंद त्रिपाठी ( सिंगर / कंपोजर / स्क्रिप्ट राइटर)
एंकर- सौम्य श्रीवास्तव
A star that lost somewhere in the darkness of oblivion.
#UnknownStars #Versatiletalent #LostinDarkness
एक ऐसा सितारा जो गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गया. एक अच्छे प्लेटफॉर्म की तलाश में वो अपने आपको परिवार और जिम्मेदारियों के बीच कहीं गुमा बैठा.
आनंद जी ने कई गाने लिखे हैं और गाये भी हैं, ये जितने अच्छे ग़ज़ल गायक हैं उतनी अच्छी भोजपुरी भी गए लेते हैं और उससे भी अच्छा स्क्रिप्ट भी लख लेते हैं. कुल मिलकर ये एक versatile प्रतिभा हैं. इन्हे जरुरत है प्यार और आपके सहयोग की. ये जब मिले और उनकी गायिकी का तारुफ्फ़ हम सबसे हुआ तो समां ही बंध गया. हमारे पास उस वक़्त ऐसा कुछ प्लान नहीं था, मगर जब सब कुछ अचानक हुआ तो बिना किसी अच्छे साज के भी अपने सुरों से सबको मदहोश कर दिया.
उनके सुरों में वो जादू था कि किसी भी इंसान को मयखाने जाने की जरुरत ही न हो. सुनिए और उनकी इस गुमनामी की दुनिया में कहीं खोयी हुयी कला को आप तक पहुँचाने का प्रयास है. अब ये आप सभी सम्मानित दर्शकों का प्यार ही होगा जो इस जैसे कलाकार को भी आपके बीच में किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर गाने का मौका मिल जाय.