Monday, December 23, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

बीएसपी की तरफ से जारी प्रेस र‍िलीज के अनुसार, बीएसपी 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: यूपी

SI News Today

लखनऊ: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) (JDS) और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हाथ मिला लिए हैं। बीएसपी की तरफ से जारी प्रेस र‍िलीज के अनुसार, बीएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर जेडीएस अपने कैंड‍िडेट्स खड़ी करेगी।

-बता दें, यहां असेम्बली इलेक्शन 2013 के दौरान कांग्रेस को 224 सदस्यों वाले राज्य में 121 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबक‍ि बीजेपी को 40 और जेडीएस को 40 सीटें मिली थीं।

क्या कहा बीजेपी ने ?
-गठबंधन को लेकर विपक्षी पार्टियों ने मायावती पर हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- मायावती का अब कोई आधार नहीं रहा। लोकसभा में जीरो सीटें और विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने वाली बसपा को जनता ने सिर्फ 20 सीटों पर समेट दिया। कर्नाटक में उनको पूछ ही कौन रहा है। इनका ये गठबंधन का प्रयास केवल मात्र एक हंसी का पात्र है।

SI News Today

Leave a Reply