Adarsh Vyapaar Mandal reached at the door of SSP Kanpur for security arrangements.
#Kanpur #UttarPradesh #KanpurPolice #LootGang
कानपुर नर्वल तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों छतमरा, पाली, कुडनी, भीतरगांव, साढ, सरसौल, महाराजपुर, नरवल आदि की बाजारों में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोरियों के खुलासे ना होने से व्यापारी वर्ग में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेलगाम है घटना पर घटना को अंजाम देते जा रहे हैं, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों की स्थिति से अवगत करवाया और सुझाव दिया।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से की मांग-
1* थाना नरवल, थाना महाराजपुर थाना थाना घाटमपुर की चौकी साढ़ में डायल हंड्रेड की बाइक व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था में दी जाना अत्यंत आवश्यक है पूर्व में थाना महाराजपुर को जो डायल हंड्रेड की बाइक दी गई थी उसे भी लखना अटैच कर दिया है साथ ही इन थाना क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल का आभाव है पूर्व में संगठन द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल माँगा गया है किंतु लगातार चोरी आदि की घटनाएँ क्षेत्र में बढ़ती जा रही है जिस कारण व्यापारी अपने संगठन के पदाधिकारियों संग रात्रि में गश्त करने में पर मजबूर है।*
2* वर्तमान समय पर प्रायः थाने और चौकी में वसूली व्यवस्था पूर्णता बंद है किंतु थाने और चौकी में तैनात पुराने सिपाहियों की नवीनतम तैनाती पीआरबी एवं हाईवे गश्त में हो जाने से यह लोग जमकर वसूली करते हैं क्षेत्र में यह लोग अपराधियों के बारे में भी काफी अच्छी जानकारी रखते हैं किंतु पुलिस विभाग का सहयोग न करके अपराधियों के हौसले बुलंद करते हैं प्रत्येक थाना स्तर पर तैनात पीआरबी और हाईवे में तैनात सिपाहियों का चिन्हीकरण कर जो कि 5 से 7 वर्षों से तैनात हैं क्षेत्र में उनको वहां से हटाकर नए स्थान पर भेजे जाने का प्रावधान करें। इस व्यवस्था से सुनिश्चित अपराध जगत में लगाम लगेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर के कप्तान को दिए कई सुझाव –
1* किसी भी घटना लूट/चोरी के अनावरण कर लिए जाने के बाद भी माल बरामदगी में पुलिस विशेष रुचि नहीं लेती ऐसी परिस्थिति में भुक्तभोगी व्यापारी के साथ न्याय नहीं हो पाता है तथा दूसरी ओर अपराधी का आगे भी इस प्रकार के सुनियोजित अगली घटना के लिए मनोबल मजबूत हो जाता है एक प्रकार से लूट/चोरी उसके व्यवसाय का अंग हो जाता है यदि हर अनावरण के बाद माल बरामदगी का सौ प्रतिशत प्रयास किया जाए तो पीड़ित व्यापारी को लाभ तो होगा ही साथ ही साथ अपराधियों का मनोबल भी कमजोर होगा और अपराध में लगाम लगेगी क्योंकि यह सुनिश्चित हो चुका होगा कि माल का मजा नहीं ले पाएंगे जेल मिलेगी। अतः चोरी/लूट की घटनाओं पर निश्चित रूप से स्वाभाविक आएगी।
2* “व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ” के अंतर्गत व्यापारियों के आर्थिक लेन-देन के प्रकरण पीड़ित व्यापारी द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा हस्तक्षेप कर निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। ( प्रायः यह देखा गया है कि व्यापारियों के आर्थिक लेन-देन के ऐसे प्रकरण जिनमेें रकम बड़ी होती है भुक्तभोगी विभागों की नजर से बचने के प्रयास में मुकदमा पंजीकृत कराने से परहेज करते हैं यदि मुकदमा पंजीकृत हो भी जाता है तो आरोपित कानून की जटिल प्रक्रियाओं का लाभ पाते हुए लंबा समय पा जाता ऐसे प्रकरण बाद में अपराधिक घटनाओं का कारण बनते हैं)
अतः यदि प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस हस्तक्षेप/मध्यस्थता करती है तो अनेक प्रकरणों में व्यापारी को अपनी राशि वापस मिलने की संभावना रहेगी तथा अपराधिक घटना होने से बचेगी।
3* थानाध्यक्षों,चौकी इंचार्ज, बीट इंचार्ज की तैनाती के बाद व्यापारी एवं आम जनता से इन सभी की कार्यशैली का फीडबैक लिया जाए प्रत्येक थाने पर या क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सुझाव पेटिका की व्यवस्था की जाए तथा सुझावों के आधार पर इनके कार्यकाल का भविष्य तय हो इससे पुलिसकर्मियों की कार्य गुणवत्ता बढ़ेगी तथा विवस/प्रेरित होकर जनता एवं व्यापारियों का काम करेंगे।
Related Post – ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार चोरी की घटनाओं से क्षुब्ध सर्राफा व्यवसाइयों का प्रशासन से भरोसा उठा : कानपुर
आदर्श व्यापार प्रतिनिधि मंडल में शामिल अमित सोनी व अजय चंद्र स्वर्णकार ने अपनी दुकानों में हुई चोरियों के विषय में शहर कप्तान को अवगत कराया अजय चंद्र स्वर्णकार ने बताया कि उनकी दुकान सरसौल में है उनके यहां हुई का पुलिस ने अनावरण तो कर दिया किंतु माल बरामदगी मुश्किल से 10% ही दिखाई।
इसी क्रम में अमित सोनी की छतमरा में जय मां दुर्गे ज्वेलर्स के नाम से दुकान है जहां बीते सप्ताह दोबारा चोरी हो गई थी अमित सोनी ने बताया कि उन्हीं की दुकान में विगत वर्ष 2 अक्टूबर 2017 को भी चोरी हुई थी जिसकी पुलिस ने FIR तो लिख ली है किंतु आज दिन तक कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया ऐसे में व्यापारी भला पुलिस पे क्या भरोसा रखे।
आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने खुलकर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, रजत पांडेय, अमित सोनी, अजय चंद्र स्वर्णकार आदि लोग मौजूद रहे।
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)