Saturday, November 23, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

आदित्यनाथ बोले- रामसेवकों पर गोलियां चलाने वाले भी राम जन्मभूमि की बात करने लगे हैं…

SI News Today
Adityanath: Those who fired rounds on Ram sevaks have also started talking about Ram Janmabhoomi ...

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी छठवीं बार अयोध्या पहुंचे. सरयू महोत्सव के शुभारंभ पर सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम की कृपा से राम मंदिर बनेगा. उन्होने संत समाज को भरोसा दिलाया और कहा कि धैर्य रखें, जल्द अयोध्या मामले का समाधान होगा. इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने रामसेवकों पर गोलियां चलाई वो भी आज राम जन्मभूमि की बात कर रहे हैं, यही हमारी विजय है. राम मंदिर निर्माण बहुसंख्यक समाज की इच्छा है. कुछ दिन और धैर्य रख लीजिए बहुत जल्द इसका निर्माण होगा. सरयू महोत्सव कार्यक्रम के लिए योगी सरकार ने दस लाख रुपये की सहायता राशि भी दी. बता दें कि सरयू नदी की आरती वाराणसी में होने वाली आरती की तरह ही होगी.

सीएम योगी के दौरे का मकसद संतों के सामने राम मंदिर निर्माण के प्रति सरकार का नजरिया बताना है. सीएम योगी यहां राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मदिवस पर आयोजित संत सम्मेलन में भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में जगद्गुरु शंकराचार्यों के अलावा देशभर से करीब 10 हजार संतों के जुटने की संभावना है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या की गौशाला भी जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी संत सम्मेलन में शामिल होने के बाद राम लला के दर्शन करने राम जन्मभूमि भी जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री संत सम्मेलन में मंदिर निर्माण को लेकर संतों की आशंकाओं को दूर करेंगे. इसके अलावा संत सम्मेलन में सामाजिक, सांस्कृतिक धार्मिक, गोरक्षा और निर्मल गंगा के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply