Wednesday, November 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़गोण्डालखनऊ

योगी के हर नीतियों पर फेल दिख रहे गोण्डा के कैप्टन, खाद्यान्न सड़ने के बाद अब आधार ऑथेंटिकेशन से अनाज की चोरी।

SI News Today

After the rotation of Gonda, the stolen of grain from the Aadhar authentication.

       

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह)-: उत्तर प्रदेश का गोण्डा जिला इन दिनों खाद्यान्न सम्बंधित अनियमितताओं को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस तरह से जिलाप्रशासन ने अपनी लापरवाही से सरकार को करोड़ों की चपत लगाई है वह देख कर यह लगता है कि जिलाप्रशासन सरकार के लिए नहीं अपितु खाद्यान्न माफ़ियाओं का हिमायती बना हुआ है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में पिछली खबर में हमारे द्वारा यह दिखाया गया कि किस तरह से जिलाप्रशासन की लापरवाही से 5000 क्विंटल अनाज को बिना लिंकअप किये सड़ने दिया गया है  जिसका सीधा फायदा कहीं न कहीं खाद्यान्न माफ़ियाओं को मिला है। मुख्यमंत्री द्वारा जिलाप्रशासन पर कड़ी कार्यवाही के बाद फैज़ाबाद से तत्काल प्रभाव पर जिले में बुलाये गए कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव के आने से लोगों में यह आशा जागी थी कि अब कहीं न कहीं खाद्यान्न माफ़ियाओं की सक्रियता खत्म होगी लेकिन जिले में ऐसा होता दिखना तो दूर उल्टा खाद्यान्न माफ़ियाओं के लिए जिलाप्रशासन एक रक्षक के रूप में सामने खड़ा दिख रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 43 जिलों में खाद्यान्न सम्बंधित अनियमितता प्रकाश में आयी हैं। जिनमे अब तक करीब 200 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। जिस तरह से अन्य जिलों में एक ही आधार नम्बर पर सैकड़ों राशन कार्डों को लिंकअप कर अनाज की चोरी की जा रही है ठीक उसी तर्ज पर जिले के कमलेश नेवटिया और शाहजहां खातून नामक दो उचित दर विक्रेताओं की दुकान से एक ही आधार संख्या पर करीब 209 राशन कार्डों पर राशन की चोरी कर जिलाप्रशासन को एक और झटका दिया है।

जिलाप्रशासन द्वारा इन दोनों पर एफ.आई. आर तो दर्ज की गई है लेकिन मज़े की बात तो यह है कि जिनके लॉगिन आईडी से यह अधार ऑथेंटिकेशन का खेल खेला गया वह पूर्ति निरीक्षक मेडिकल लेकर गायब हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी द्वारा बीते कुछ महीनों पूर्व गोण्डा जिलाधिकारी समेत 11 अधिकारियों के खाद्यान्न विभाग में लापरवाही के कारण की गयी कड़ी कार्यवाही के उपरांत यह लगने लगा कि,अब उत्तर प्रदेश के सबसे भ्रष्ट विभाग के तौर पर देखे जाने वाले खाद्य एवं रसद विभाग में बड़ी तब्दीलियां दिखाई पडेंगी और इस विभाग के जड़ में समाहित भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और सक्रिय खद्यान्न माफ़ियाओं के सिंडिकेट भी टूटते नज़र आएंगे। लेकिन गोण्डा जिलाप्रशासन और जिलापूर्ति अधिकारियों ने इस गलतफहमी को दूर करते हुए यह स्पष्ट किया कि योगी हों या मोदी चोर अपने चोरी से बाज आने वाले नहीं हैं।

SI News Today

Leave a Reply