Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिलेश के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ से 10 लाख का नुकसान, रिकवरी की तैयारी में सरकार…

SI News Today

Akhilesh’s government bungalow loses 10 lakhs due to subversion, government in preparation for recovery …

     

यूपी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव को मिले सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान हुए नुकसान की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी ने सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक 266 पेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बंगले की छत से लेकर किचन तक और बाथरूम से लेकर लॉन तक हर जगह तोड़फोड़ की गई है। इस नुकसान की कुल कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। बंगले में बना जिम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी तोड़ दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने अपनी ये रिपोर्ट राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दी है जिसके बाद विभाग ने भी इस रोपोर्ट को मुख्यामंत्री कार्यालय भेज दिया है।

हो सकती है रिकवरी
बंगले को हुए नुकसान की वीडियोग्राफी कराकर सीडी बनाई गई है। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बंगला खाली करने के दौरान कुल दस लाख रुपये का नुकसान आंका है। शासन ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को बंगले में हुए नुकसान की एक टीम बनाकर जांच कराने के आदेश दिए थे। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (भवन), अधीक्षण अभियंता सर्किल-39 और राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक मध्य जोन ने यह जांच की।

SI News Today

Leave a Reply