Wednesday, May 14, 2025
featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर फतेहपुर जनपद में चला एन्टी रोमियो अभियान

SI News Today

Anti-Romeo Squad campaign in Fatehpur district on the directive of the Superintendent of Police.

    

फतेहपुर।

फतेहपुर के थाना सुल्तान पुर घोष क्षेत्र के कई स्थानों व कई प्रमुख मार्गों कॉलेजों में एन्टी रोमियो अभियान चला कर छात्रओं को किया गया जागरूक आपको बताते चले कि क्षेत्र के स्थानों पर एन्टी रोमियो प्रभारी सूर्य भान त्रिपाठी व S. S. I. कामेश्वर सिंह कॉन्स्टेबल सुदेश सिंह अतुल परिहार राजमणि त्रिपाठी पूजा यादव सरिता तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

फतेहपुर सिटी के शांति नगर में स्थापित स्कूलों में एन्टी रोमियो टीम ने मारा छापा जिसमे एडिसनोल एसपी विनोद कुमार, शहर कोतवाल शैलेंद्र सिंह मय फ़ोर्स के मौजूद रहे मोके पर दो छात्राओ को ग्रिरफ्तार कर पूछ-ताछ की गई।

एन्टी रोमियो प्रभारी सूर्यभान त्रिपाठी व उनकी टीम ने कॉलेजो में जा कर एन्टी रोमियो से सम्बंधित छात्रओं को जानकारी देते हुए आपने सीयूजी नंम्बर में सूचित करने को कहा।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply