Tuesday, April 8, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

क्या हम सरकार को सिर्फ टैक्स जमा करने के लिए सिर्फ एक स्रोत मात्र ही हैं?

SI News Today

Anchor- Soumya Srivastava (Area- C-Block, Indira Nagar, Hanuman Mandir, Lucknow)

Are we just the only source for the government to pay taxes?

    

क्या हम सरकार को सिर्फ टैक्स जमा करने के लिए सिर्फ एक स्रोत मात्र ही हैं? हम भी देना चाहते है आपके स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग मगर कौन है बाधक?
एक तरफ जहाँ लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रेरित किया जा रहा है वही दूसरी तरफ जब लोग समय से टैक्स जमा करते हैं तो उनको सामाजिक रूप से अपमानित भी होना पड़ता है, वो भी सिर्फ इसलिए कि उन्हें मजबूरी में मूत्र विसर्जन के लिए मजबूर होना पड़ता है.

बात हो रही स ब्लॉक हनुमान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ की. यहाँ के स्थानीय लोगों और व्यापारियों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब हमने वहां पर फैली गन्दगी और मॉल-मूत्र के बारे में पूछा. यहाँ करीब डेढ़ साल से अर्धनिर्मित शौचालय ही लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. पार्षद से लेकर नगर निगम में हर कही शिकायत करने के बाद भी ये शौचालय न तो बन सका है और न ही उसकी स्थिति का जायज़ा लेने कोई पहुंचा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम भी सरकार के साथ साथ अपना भी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं मगर सरकार को भी चाहिए कि जो लोग इस कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं उनकी इस प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाएं. उन्हें खुले में मूत्र विसर्जन के लिए मजबूर न होना पड़े ताकि महिलाएं और बालिकाएं सर उठा के चल सकें. अगर हम अपना टैक्स सही समय से भर देते हैं तो हमे ये जिल्लत क्यों झेलनी पड़ रही है? क्या हम मात्र टैक्स कलेक्शन का स्रोत भर ही हैं?

SI News Today

Leave a Reply