Sunday, December 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

अल्लाह की इबादत के लिए बाबरी मस्जिद की जरूरत नहीं- एंकर रूबिका लियाकत

SI News Today

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मुद्दे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। आए दिन राजनीतिक दलों के नेता इस मुद्दे को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं। वहीं, न्यूज एंकर रूबिका लियाकत ने भी इस मुद्दे को लेकर एक टिप्पणी की है, जिसके बाद ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। रूबिका लियाकत ने ट्वीट किया है, “अल्लाह की इबादत के लिए बाबरी मस्जिद की जरूरत नहीं। जहां सजदा करेंगे, वहां मस्जिद बन जाएगी। श्री राम की जन्मभूमि एक ही जगह है।” रूबिका के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स के बीच काफी बहस हो रही है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आप कोई सुप्रीम कोर्ट की जज नहीं हो जो फैसला सुना रही हो। अब वो होगा जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा और सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी सर आंखों पर होगा। हम चाहते हैं कि जल्दी से फैसला आए और बीजेपी का एक मुद्दा तो खत्म हो, जो हमें आपस में लड़ाता है।” इस यूजर को जवाब देते हुए एक ने लिखा, “भाई सुप्रीम कोर्ट ने तो शाहबानो और तीन तलाक पर भी फैसला दिया है। पहले वह तो मान लो।” एक यूजर ने लिखा, “बेवकूफ रूबिका लियाकत, पैसों की खैरात में इतनी अंधी मत हो जाओ, जो ईमान का सौदा करने लगी हो। बात आस्था की नहीं है, सियासत की है। आस्था होती या राम मंदिर वहां होता तो मुगलों के जाने के बाद 200 साल अंग्रेज रहे, किसी ने मंदिर की मांग नहीं की। बाबरी मस्जिद के बाद किसी और मस्जिद को तोड़ेंगे।”

वहीं, रूबिका की तारीफ करते हुए एक ने लिखा, “काश सभी मुस्लिमों की सोच आपके जैसी होती।” एक ने लिखा, “काश आप जैसी विचारधारा ओवैसी और बाकी की भी हो जाए तो देश में एकता बनी रहेगी।” एक यूजर ने रूबिका को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा, “सही बात है, दलाली करो, लेकिन ये तो जरूरी नहीं कि बीजेपी और आरएसएस की ही करो। थोड़ी शर्म भी करो, कोर्ट फैसला कर देगा कि वहां क्या बनेगा, तुम कौन होती हो बीच में फैसला देना वाली।” इसका जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये उनका फैसला नहीं, बल्कि उनका अपना दृष्टिकोण है और रही बात बीजेपी और आरएसएस की दलाली की तो इस ट्वीट में तो कहीं भी उनका नाम नहीं है।”

SI News Today

Leave a Reply