Saturday, March 29, 2025
featuredउत्तर प्रदेशफैज़ाबाद

बाबू पृथ्वी सिंह स्मृति महिला-पुरूष हैण्डबाल प्रतियोगिता की तैयारी हुई पूरी

SI News Today

Babu Prithvi Singh Memorial Woman-Men’s Handball Competition Ready.

 

अयोध्या।

प्रदेश के अयोध्या जनपद में होने वाले सीनियर राज्य महिला हैण्डबाल चैम्पियनशिप एवं राज्य आंमत्रण पुरूष के हैण्डबाॅल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गयी है। यह कार्यक्रम जिले के उर्मिला काॅलेज आॅफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट के प्रांगण में दिनांक 12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें पूरे प्रदेश की लगभग 22 महिला एवं 14 पुरूष टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के आयोजक व उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू भैया ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य के प्रमुख आई0 ए0 एस0 अधिकारी व यू0 पी0 हैण्डबाॅल के अध्यक्ष एस0 एम0 बोवडे व अवध विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज दीक्षित करेंगे।

इस मौके पर स्वयं उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू भैया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण प्रतियोगिता प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह (काजू) व स्थल निरीक्षण टीम के साथ किया तथा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से जुडे़ महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इस मौके पर श्री अनिल गौतम, दीनानाथ पासी, मीडिया प्रभारी इंजी0 अमरजीत यादव एवं काॅलेज के प्राचार्य इंजी0 शम्भू दयाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

  • मीडिया प्रभारी इंजी0 अमरजीत यादव (उर्मिला काॅलेज आॅफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट)

(Sunil Maurya_ @TheSuneelMaurya )

SI News Today

Leave a Reply