रुपापुर चौराहा स्थित हाइवे पर रविवार की देरशाम तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से भदोही जिले के कटका (विक्त्रमपुर) गाव निवासिनी पूजा यादव (27 वर्ष) नामक बाइक सवार घायल युवती की सोमवार को तड़के बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। युवती का पैर बुरी तरह कुचल गया था। लंका पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बाइक पर सवार दो अन्य युवक बाल-बाल बचे थे। बाइक में धक्का मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत वाराणसी की ओर भाग निकला।