Friday, May 9, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

हज़रतगंज लखनऊ में सिध्धू के विरोध में BJYM ने किया प्रदर्शन, लॉ एंड आर्डर बिगड़ता देख पुलिस ने मजबूरन किया लाठीचार्ज

SI News Today

BJYM protested against Siddhu in Hazratganj Lucknow, Police observed that the law and order worsened, Lathi-Charge.

         

भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता BJMY के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में मंगलवार शाम को हज़रतगंज, लखनऊ में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए, साथ ही सिध्धू का पुतला भी फूंका. सूत्रों के अनुसार इस तरह से अचानक चौराहे पर जाम लगने से गंज पुलिस सकते में आ गयी क्यूंकि उन्हें इस प्रकार के किसी भी कार्यक्रम का पहले से कोई सूचना नहीं थी. नारंग बिल्डिंग गिरने से पहले ही डायवर्जन के चलते और अचानक विरोध प्रदर्शन के चलते चारों तरफ अफरा तफरी और जाम का माहौल बन गया था.

ASP सर्वेश मिश्रा ने कमान सँभालते हुए स्थिति को काबू करने की कोशिश की. उन्होंने हाथ जोड़कर प्रदर्शन ख़त्म करने की मांग भी की. सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं के अभद्रता से नाराज पुलिस अधिकारी कार्रवाई की तैयारी में थे. प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया. सड़क का जाम तो ख़त्म हो गया मगर इसमें BJMY के काफी कार्यकर्ता जख्मी हो गए.

इस लाठी चार्ज का विरोध करते हुए BJMY कार्यकर्ताओं ने आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ काफी हंगामा किया. पुलिस कर्मियों का का कहना था कि प्रदर्शन हर किसी का हक़ है मगर सही तरीके से किया जाय तो आपकी बात का असर आम जनता से लेकर शासन और सत्ता तक होगा. आपको बताते चलें कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा को गला लगाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्त्ता पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply