फैजाबाद।
#Faizabad जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में घरेलु गैस सिलेंडर की भारी मात्रा में कालाबाज़ारी हो रही हैं। गैस रिफिलिग करने का धंधा तेजी से परवान चाढ रहा है और ये सब कुछ हो रहा हैं जिला प्रशासन के नाक के नीचे। वहीं प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है। कभी भी रिफिलिंग करते समय बडा हादसा हो सकता है, आग लग सकती है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक सदर तहसील और रुदौली नगर के सभी मुहल्लों के अलावा , भेलसर, भेलसर चौराहा शुजागंज, रौजागांव, मवई, मवई चौराहा, पटरंगा, उमापुर, बाबा बाजार खैरनपुर हलीमनगर समेत जिले मे सैंकडों स्थानों पर खुले आम कुकिंग गैस सिलेण्डर व रिफ्लिंग बडे पैमाने पर की जा रही है सिलेण्डर बेचने वाले बेखौफ बाईक व साईकिल से दिनभर तीन तीन अथवा चार चार सिलेण्डर ढोते नजर आते है जो कई कई थाना व पुलिस चौकी पार करते है फिर भी पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही देता है, जिससे ब्लैक करने वाले कारोबारियों के हौसले बुलंद है। वहीं दूसरी ओर छोटे व बडे होटलों के अलावा ठेला वाले भी खुलेआम कामर्शियल सिलेण्डर के बजाय घरेलू सिलेण्डर खुलेआम उपयोग कर रहे है। लोगों से भी पूछे तो कौन पूछे शासन प्रशासन पूरी तरह कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। शायद किसी बडे हादसे का इन्तजार कर रहा है।
घरेलू सिलेण्डर 14.200 किग्रा0 से छोटे सिलेण्डर मे 90 रुपए से 110 रुपए किग्रा0 मे रिफ्लिंग की जा रही है और घरेलू सिलेण्डर 800 रुपए से 1000 रुपए खुलेआम बेचा जा रहा है। उक्त सम्बन्ध मे सप्लाई इन्स्पेक्टर रुदौली विनोद कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत DSO level पर हो तब जिले से टीम का गठन कर जांच की जाती है। सप्लाई इन्स्पेक्टर अपनी मजनूरी बताते हुए कहते हैं कि उक्त मामले की अकेले कार्यवाही करना उनके अकेले की बस की बात नही है|
@faizabadpolice , सप्लाई ऑफिस और प्रशासन की ढीली कार्यशैली से ही ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं|