Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़फतेहपुरवीडियो

चांदपुर थाना की पुलिस ज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा लिखने में असमर्थ क्यों ?

SI News Today

Chandpur Police Station unable to write a lawsuit against a known dilemma?

     

देश मे बढ़ती अमानत में खयानत की घटनाओं से जहा लोगो मे दहसत व्याप्त रहती है वही केंद्र व प्रदेश सरकार अमानत में खयानत को रोकने के लिये न सिर्फ कानून बनाये है बल्कि सम्बंधित अधिकारियों को दूसरे के जमा धन को गलत तरीके से अंगूठा लगवाकर हड़प कर जाने पर रोक लगाने और दण्डात्मक कार्यवाही करने के समय समय पर निर्देश भी थाना चांदपुर एस0ओ0 के लिये नकाफी साबित हो रहा है।

जी हाँ मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब सूखे की मार झेल रहे चांदपुर थाना क्षेत्र के मवई गांव के किसान शिव कुमार ने अपनी जमीन को किसान क्रेडिट कार्ड में लगाकर सेंटल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अमौली में लगाकर 43000 का ऋण लिया ऋण देने वाले बैंक मैनेजर की शह से बैंक के अंदर बैठे बैंक-मित्र आशुतोष मिश्रा ने किसान शिव कुमार से कई मर्तवा अंगूठा लगवाकर उसके खाते से 38000 की निकासी करवाई कम पढ़ा लिखा होने के कारण किसान बैंक-मित्र आशुतोष मिश्रा की चालाकी को नही समझ पाया।

बैंक में कार्यरत जालसाज प्राइवेट कर्मचारी ने खाता धारक के किसान क्रेडिट कार्ड से उड़ाए पैसे

बैंक मित्र ने किसान शिव कुमार को 30000 रुपए देकर बोला कि इतना ही निकल पायेगा जब किसान ने कहा कि मुझे मेरी पासबुक इंट्री कर के दे दो तो बैंक मित्र ने चालाकी दिखाते हुये भोले-भाले किसान शिव कुमार से बोला कि अभी प्रिंटर खराब है बाद में पास बुक ले जाना इसके बाद किसान कई मर्तवा बैंक के चक्कर काटता रहा लेकिन 12 -2 -2018 को निकाले गए 38000 रुपयो की जानकारी तब लगी जब कर्नाटक की प्राइवेट फैक्ट्री में नोकरी कर रहे पुत्र श्यामू आठ माह बाद आया।

श्यामू अपने पिता की पास बुक लेने सेंट्रल बैंक अमौली पहुचा तो बैंक में बैठा आशुतोष मिश्रा पास बुक देने में आनाकानी करने लगा लेकिन श्यामू का हो हल्ला सुनकर उसे इंट्री करवाकर पास बुक देना ही पड़ा लेकिन पास बुक मिलते ही श्यामू के होश पख्ता हो गए कि पिता ने तो 30000 रुपये मिलने की बात कही थी लेकिन खाते से तो 38000 की निकासी की गई है। तभी श्यामू न्याय की गुहार लगाने के लिये चाँदपुर थाने पहुचा अपने पिता को साथ लेकर लेकिन थाना प्रभारी केलाश नाथ बैंक में जाकर इसकी पूछ ताछ कर के बताया कि आगे जांच कर के कार्यवाही की जायेगी।

किसान को न्याय नही मिलता देख श्यामू ने पिता को साथ लेकर जिले में बैठे SPराहुल राज से न्याय की गुहार लगाई तब उन्होंने न्याय का आश्वासन देकर उसे वापस चाँदपुर थाने भेज दिया था कहा था कि उचित कार्यवाही की जायेगी। जबकि इसकी लिखित तहरीर 25 -9- 2018 को दी गयी थी। लेकिन चाँदपुर पुलिस का कार्य तो गुड़वर्क में आने से जिले में नंबर 1 थाने का इतना वर्क बढ़ गया कि अभी तक जाँच कर के मुकदमा नही लिख पाई है।

इस विषय में जब चाँदपुर थाना इंचार्ज से बात कर गई तो बताया जाँच कर के मुकदमा लिखा जायेगा। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि फतेहपुर की चाँदपुर पुलिस का वर्क इतनी तेज है कि 25-9-18 की लिखित तहरीर में अभी तक जाँच कर मुकदमा नही लिख पाई है। किसान थाने के चक्कर काटने से लेकर अपनी चप्पलों के घिस जाने तक मजबूर है।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply