Thursday, December 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

राहुल गांधी के नोटबंदी वाले बयान पर उखड़े सीएम योगी! कही ये बात…

SI News Today

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए उन पर बयानी हमला किया. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की असफलता पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें ये देखना चाहिए कि आखिर क्यों कांग्रेस एक-एक कर हर राज्य में हारती जा रही है. फूलपुर और गोरखपुर चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में भी बीजेपी को ही जीत मिलेगी.

फूलपुर और गोरखपुर में रविवार को वोटिंग की जा रही है. सीएम योगी ने भी गोरखपुर में मतदान दिया. वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू होने के दौरान उनसे राहुल गांधी के नोटबंदी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया, जिस पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी कई चीजें फाड़ देते हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी तो बहुत सारी चीजों का फाड़ देते हैं और इसलिए जनता उनकी अपील को फाड़कर फेंक देती है.’

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस को मिल रही हार पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं कांग्रेस का सफाया करके आते हैं, क्योंकि वे नकारात्मक मानसिकता के साथ काम करते हैं. स्वभाविक रूप से राहुल गांधी को स्वयं देखना चाहिए कि क्यों कांग्रेस का एक-एक करके सफाया हो रहा है. वे हिमाचल गए, मेघालय गए, अन्य प्रदेशों से भी उनका सफाया होने वाला है और अब वे कर्नाटक भी जाने वाले हैं.’

फूलपुर और गोरखपुर में जीतेगी बीजेपी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर में हो रहे उचुनावों में बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बहुमत के साथ दोनों स्थानों पर जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास के शासन के आधार पर 2019 के चुनाव के परिणाम भी बीजेपी के लिए अच्छे होंगे.

नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने कही थी ये बात
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि यदि वह देश के प्रधानमंत्री होते तो नोटबंदी के प्रस्ताव को ‘कचरे के डिब्बे’ में फेंक देते. उन्होंने कहा, ‘मैं नोटबंदी को ऐसे ही लागू करता क्योंकि मेरे हिसाब से इसके (नोटबंदी) साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए, यह किसी के लिए भी अच्छी नहीं है.’

SI News Today

Leave a Reply