Sunday, January 12, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में कई पोलिंग बूथों पर EVM में आई खराबी की शिकायत….

SI News Today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों के कुल 189 निकायों में वोटिंग हो रही है। इस फेज में 6 नगर निगम लखनऊ, अलीगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद और पहली बार नगर निगम बना मथुरा भी शामिल है। एक तरफ जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ राजधानी के कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग बधित हो गई है।

कहां खराब हुईं EVM
-इन्द्रानगर वार्ड 86 न्यू वे कान्वेंट में 2 ईवीएम खराब हो गई हैं।
इन्द्रानगर सेक्टर 18 के सामुदायिक केंद्र पर 1, लक्ष्मी बाई स्कूल में 1 मशीन खराब हो गई है। जिस कारण लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं।

-राजधानी में आधा दर्जन से ज्यादा ईवीएम खराब हैं। मतदान बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटर्स ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं, डीएम कौशल राज शर्मा ने खराब हुई 15 अलग-अलग जगह की ईवीएम बदलने का निर्देश दिया है।

-सोंधी टोला बूथ पर वोटर लिस्ट से एक दर्जन लोगों के नाम गायब है। त्रिवेणी नगर वार्ड के टाइगर्स एजुकेशनल अकादमी में 40 मिनट से वोटिंग मशीन खराब है।

-गीता पल्ली वार्ड के भी एक पोलिंग बूथ खराब है जिस कारण मतदाताओं को वोट डालने में असुविधा हो रही है।

सपा ने उठाए सवाल
-समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- “मतदान बैलेट पेपर से होना चाहिए क्योंकि आए दिन देखने को मिल रही है ईवीएम में गड़बड़ियां और खराबी हो रही हैं।”

-उन्होंने कहा- “अखिलेश सरकार ने बहुत काम किया है। समाजवादी पार्टी आगे बढ़ रही है और ज्यादा से ज्यादा मेयर और पार्षदो जीत के आ रही हैं।”

इन जिलों में हो रही है वोटिंग
-लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही।

SI News Today

Leave a Reply