Tuesday, April 1, 2025
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़लखनऊ

ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां

SI News Today

Compliance with Village Development Officer, Swachh Bharat Mission is in garbage.

    

सुल्तानपुर।

स्वास्थ्य भारत अभियान को लेकर जहाँ पर उत्तर प्रदेश कें मुख्मयंत्री योगीआदित्यनाथ नें प्रदेश भर में स्वच्छ भारत अभियान की योजनाओं का अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा हैं। लेकिन कुडवार ब्लॉक कें बहुबरा ग्राम सभा कें ग्राम प्रधान वा ग्राम बिकास अधिकारी की मिली भगत सें ठेकेदार को शौचालय निर्माण कराने कें लिए ठेका दे दिया गया हैं। ठेकेदार नें मानक कें अनुरूप काम ना करतें हुए बिना नीव ढ़ाले हुए पीले ईंट वा घटिया सामग्री लगा करकें शौचालय का निर्माण करा रहें हैं।

कुडवार ब्लाक कें  ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण पीली ईंटों से काफी गाव में पूरा हो गया है। ग्राम सभा में पूरा जहाँ एक भी शौचलाय नही बना है वहीँ अधिकांश शौचालय का निर्माण मानक के अनुसार नही हो रहा है। निर्माणाधीन शौचालयों का ग्राम पंचायत को पैसा भी जारी किया जा चुका है। जब निर्माणाधीन शौचालयों का हाल जाना गया तो उसमें पीली ईंटों का प्रयोग होते पाया। मौके पर शौचालयों का ढांचा तैयार पाया गया। गड्ढों की खोदाई भी नही भी नही हुयी थी जबकि नियमानुसार सबसे पहले गड्ढों का निर्माण होना चाहिए था जो योजना के नियमों के अनुरूप नहीं मिले।

 

वही बिकास खण्ड कुडवार के सभी ग्राम सभा में निर्माणाधीन शौचालय इस तरह बनाया गया हैं कि शौचालय एक माह में गिरने लग गया जिससे घटिया निर्माण व ठेकेदारी प्रथा की पोल खुल गयी है। गांव के जागरूक नागरिको नें इस घटना की शिकायत ग्राम प्रधान पर लापरवाही बरतने व शौचालय निर्माण में कमीशनखोरी करने का आरोप लगाया गया लेकिन एक भी प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नही हुआ।

जब पीला इट का प्रयोग किये जाने की जानकारी पूछी गयी तो बहुबरा ग्राम प्रधान रेखा देबी कें प्रतिनिधि नें ग्राम बिकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि- “ब्लाक पर बैठ करकें अधिकारियों को हुकूम चलाना आता हैं जब यहां आकर काम कराये तब पता चलेगा की काम कैसे होता हैं।” शौचालय निर्माण कें लिए 12 हजार रूपये आया हैं क्या ठेकेदार को दूं? क्या मैं अपने पास रखूं?  क्या इटा मोरंग सिमेंट मंगवाये? जब पूछा गया की यहाँ कोई अधिकारी का दौडा रहता हैं। प्रधान प्रतिनिधि नें कहा की यहाँ जाच-वाँच करने कोई अधिकारी नही आते हैं, यही वजाह हैं की ग्राम प्रधान वा ग्राम बिकास अधिकारी नें शौचालय निर्माण में घोटाला करने मैं कामयाब रहें।

Reported by – शिव कुमार दूबें

SI News Today

Leave a Reply