बिजनौर: बेटी के चाल-चलन से आहत एक पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहल्ला जाटान निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार रात एक युवक को उन्होंने अपनी बेटी के कमरे में पकड़ लिया। परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। युवक पर घर में घुसने का आरोप लगाया गया। परिजन व मोहल्ले के लोगों की पंचायत हुई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पंचायत में युवक ने प्रेमिका की मर्जी से घर आने की बात कही। इसकी पुष्टि के लिए युवती को पंचायत में बुलाया गया। युवती ने भरी पंचायत में प्रेमी को बुलाने की बात स्वीकार करते हुए शादी करने की जिद पर अड़ गई। इस पर पिता चुपचाप वहां से चला गया और घर के एक कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों व मोहल्ले के लोगों को पता चला तो उन्होंने युवती और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी। पुलिस दोनों को थाने ले गई।
मृतक के भाई ने अपनी भतीजी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेमी बीकॉम का छात्र है जबकि युवती बीएससी फाइनल कर रही है। दोनों की दो साल पहले मुलाकात हुई थी।
एसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि युवती ने उसे खुद बुलाने की बात स्वीकारी ही। इससे आहत पिता ने फांसी लगा ली। युवती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।