Friday, April 11, 2025
featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगरलखनऊ

सेवरही शुगर फैक्टरी पर किसानों के 72 करोड़ रुपए की गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन

SI News Today

Demand for payment of sugarcane price of Rs. 72 crores of farmers on Saverhi Sugar Factory.

     

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान ना होने के कारण गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर हैं। अकेले यूपी शुगर कंपनी सेवरही कुशीनगर पर 72 करोड़ रुपए गन्ना मूल्य तथा दो करोड़ 70 लाख रूपय गन्ना समितियों का कमीशन बकाया है। जो गन्ना मूल्य का लगभग 30% होता है। फैक्ट्री बंद हुए लगभग ढाई माह हो रहे हैं। गन्ना क्रय नियमावली के अनुसार 15 दिनों के अंदर भुगतान न होने पर फैक्ट्री को ब्याज सहित भुगतान देना चाहिए, किंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी ब्याज की बात कौन करे, गन्ना किसान अपने मूल पैसे के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है और प्रदेश की भाजपा सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है। 

उक्त बातें आज सेवरही शुगर फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चेतावनी सभा को संबोधित करते पूर्व विधायक पंडित नंद किशोर मिश्र ने कही। श्री मिश्र ने कहा कि – प्रदेश की भाजपा सरकार आम लोगों के बीच चुनाव के पूर्व जो वादा किया था उसे आज रद्दी की टोकरी में डालते हुए पूंजीपतियों की इशारों पर चल रही है और किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करा पा रही है। श्री मिश्र ने हिदायत देते हुए कहा – यदि 15 अगस्त के पूर्व गन्ना किसानों का पाई पाई का भुगतान यदि नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी इस का घोर विरोध करते हुए व्यापक स्तर पर किसान हित में आंदोलन चलाएगी और हर हाल में किसानों का पैसा दिलवा के ही दम लेगी। इस क्रम में यदि कोई प्रदेश की आम जनता को कोई कठिनाई आती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी।

उक्त सभा में अन्य लोगों के अलावा विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जाकिर हुसैन जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ समाजवादी पार्टी मधुर श्याम राय जिला सचिव हबीबुल्लाह सिद्दीकी और सुरेंद्र राय तथा रण विजय कुमार द्विवेदी ने लोगों को उपस्थित लोगों को संबोधित किया और महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम से ज्ञापन सौपा।

  • हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)
SI News Today

Leave a Reply