Due to heavy rain, 175 innocent people lost their lives
#UttarPradesh #heavyrain #innocentpeople #lostlives #dead #lucknow #mirzapur #azamgarh
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. वही मौसम विभाग की माने तो यहां के लोगों को अभी एक और हफ्ते तक बारिश से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. इस जानलेवा बारिश के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और लोगों की मौत हो गयी है. वही पिछली एक जुलाई से अब तक हुई दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 175 तक पहुंच गयी है. इसके साथ ही 144 लोग जख्मी भी हुए हैं.
बता दें कि बारिश के कारण हुई मौतों का सबसे बड़ा कारण रहा दीवार ढहना, पेड़ उखड़ना, बिजली गिरना और जमीन धंसना रहा है. जबकि मौसम केन्द्र के निदेशक जे. पी. गुप्ता के ने बताया कि अभी लगभग एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला थमेगा तो नहीं लेकिन भारी बारिश भी नहीं होगी, वही मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में ज्यादातर स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हुई.
बता दें कि मिर्जापुर, मुसाफिरखाना और चुर्क में 14-14 सेंटीमीटर, बहेड़ी और बरेली में 13-13, हैदरगढ़, ज्ञानपुर और रायबरेली में 12-12, और लखनऊ, हंडिया, मुहम्मदाबाद और जौनपुर में 11-11 . तो वही छतनाग और कुण्डा में आठ-आठ, फुरसतगंज, इलाहाबाद, ककरही और बरेली में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी है . मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में और पश्चिमी इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही अगले दो दिनों तक सूबे के पूर्वी भागों में अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है. वहीं, छह अगस्त को पश्चिमी भागों में भी मानसून फिर से जोर पकड़ेगा.