रांची: बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन लोगों को कोहरे से अभी तक राहत नहीं मिली है. कोहरे के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. रविवार को कोहरे के कराण झारखंड के दुमका में दो वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत काम शुरू कर दिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा रविवार सुबह एक ट्रक और जीप सड़क से गुजर रहे थे. कोहरा होने के कारण दोनों वाहन एक दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में टकरा गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों को होश आने के बाद उनका बयान दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद ही कोई नतीजा निकलकर सामने आएगा.
गौरतलब है कि इस हादसे से महज दो दिन पहले शुक्रवार को दुमका में एक और सड़क हादसा हुआ था. शुक्रवार सुबह 10 बजे जामताड़ा-दुमका हाइवे पर मसलिया के नवासार मोड़ के पास अखबार लेकर आ रही वैन और हाइवा के बीच टक्कर हो गई थी. रास्ते में घना कोहरा होने के कारण दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे को देख नहीं पाई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोग घायल हुए थे.
दुमका इलाके में पिछले कुछ दिनों में दोपहर के वक्त धूप उगने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है. शुक्रवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के जोनल रिसर्च सेंटर दुमका की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में 4 दिनों तक पारा 7 से 9 डिग्री रहने की बात कही गई थी. सेंटर ने कहा था कि दुमका में 24 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिसके बाद ही कोहरे से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.