बाइट – एहसान खान, वरिष्ठ नेता, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ।
Ehsan Khan’s senior leader of Pragatisheel Samajwadi Party’s press conference at Lucknow.
#Lucknow #BulandshaharViolence
उत्तर प्रदेश में फर्जी इनकाउंटर की ओछी करतूत से कई बार पुलिस की छवि किरकरी हुई हैं तो वहिं अलीगढ़ में चर्चित घटना में हुई 6 साधुओं की हत्या व पुलिस के द्वारा मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाले अलीगढ़ निवासी नौसाद व मुस्तकीम की फर्जी इनकाउंटर में हुई हत्या को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेता एहसान खान ने लखनऊ के प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड डीआईजी वजीह अहमद भी मौजूद रहे ।
वही अपनी तमाम बातों में एहसान खान ने इनकाउंटर को लेकर पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े किये साथ ही पीड़ित सभी परिवारों को 25, 25 लाख के मुआवजे की मांग के साथ 6 साधुओं की हत्या व इनकाउंटर के पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है तो वही मांगे पूरी न होने पर पीड़ित सभी हिन्दू मुस्लिम परिवार के बच्चों, विधुवा महिलाओ व अन्य सदस्यों के साथ साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी इन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये धरना देकर न्याय की मांग करेगी, तो वहिं पुलिस के फर्जी इनकाउंटर पर डीआईजी वजीह अहमद ने भी अपने विचार प्रकट किये ।
Reported by- Khurshid Alam.